Image default
JharkhandPoliticsRanchi

बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना जरूरी : सुदेश महतो

फोटो : सुदेश कुमार महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू पार्टी

रांची। (विश्वरूप पांडा) पटना हाइकोर्ट ने बिहार में जातिगत जनगणना के खिलाफ दायर सभी याचिका को खारिज करते हुए इस पर से रोक हटा दी है। इस फैसले पर आजसू पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है।

जातीय जनगणना कराने को लेकर आजसू पार्टी लगातार मुखर रही है। लेकिन झारखंड सरकार ने कोई पहल नहीं की है।

राज्य सरकार जातीय जनगणना प्रारंभ करने की दिशा में पहल करें

सुदेश महतो ने कहा कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना जरूरी है। राज्य सरकार जातीय जनगणना प्रारंभ करने की दिशा में पहल करें। जातीय जनगणना वक्त और सभी तबके के समेकित विकास तथा हिस्सेदारी के लिए मौजूदा जरुरत है। जातीय जनगणना होने से राज्य की बड़ी आबादी की सामाजिक और आर्थिक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना नहीं होने की वजह से पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग के हज़ारो पदों पर चुनाव लड़ने से यह समुदाय वंचित रह गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार पिछड़े, दलितों, आदिवासियों के हितों को लेकर अक्सर प्रतिबद्धता जाहिर करती रही है और चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दलों ने नौकरी, रोजगार एवं आरक्षण को लेकर कई वादे भी किए हैं। सरकार अपनी प्रतिबद्धता के कसौटी पर खरा उतरे।

सुदेश महतो ने कहा कि जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड को शामिल करने की मांग को लेकर हमारी पार्टी लंबे समय से सघर्ष करती रही है। सरकार को इन विषयों पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए।

Related posts

सीआरपीएफ के एक जवान 16 दिन से गायब, खोजबीन में जुटी हैं पुलिस

administrator

कुकडू : सरस्वती पूजा के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

administrator

चांडिल : हूल दिवस के अवसर पर आसनबनी में किया गया चना व शर्बत का वितरण

admin

Leave a Comment