Image default
Seraikela / Kharswan

चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा के समर्थन में आया शहीद रघुनाथ सिंह भूमिज चुवाड़ सेना, कहा – न्यायपालिका को धमका रहा है कुड़मी समाज, हाई कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे दस्तावेज

सरायकेला – खरसवां : चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा का “फर्जी रघुनाथ महतो” वाले आदेश पत्र का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आज ही कुड़मी समाज के साथ एसडीओ ने बैठक की तथा एसडीओ ने उस आदेश पत्र में सुधार कर दिया। वहीं, कुड़मी समाज के लोगों से माफी मांग ली है। इसके बाद माना जा रहा था कि यह मामला शांत हो गया है लेकिन अब भूमिज समाज ने कुड़मी समाज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

गुरुवार को चांडिल बाजार स्थित होटल राहुल पेलेस में चुवाड़ सेना द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया और एसडीओ रंजीत लोहरा के उस “फर्जी रघुनाथ महतो” वाले आदेश पत्र को सही ठहराते हुए एसडीओ का समर्थन किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहीद रघुनाथ सिंह भूमिज चुवाड़ सेना,
आदिवासी भूमिज मुंडा युवा एकता मंच झारखंड दिसूम, आदिवासी भूमिज मुंडा युवा संगठन चांडिल, अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति नीमडीह इकाई आदि भूमिज – मुंडा संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

इस दौरान चुवाड़ सेना के अध्यक्ष मानिक सरदार ने कहा की दिग्भ्रमित करने वाले शैलेंद्र महतो और उनके समर्थक एक तो फर्जी कार्य कर रही है। फिर उसके बाद चांडिल एसडीओ के विरोध में सड़क पर उतरने की धमकी दे रहें हैं। इसलिए उन फर्जी इतिहासकार (शैलेंद्र महतो) और उनके समर्थकों से कहना चाहते हैं कि इसमें चांडिल एसडीओ की कोई गलती नहीं है। एसडीओ ने चुवाड़ सेना द्वारा उपलब्ध कराये गए दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई का आदेश जारी किए हैं।
अगर अनावश्यक रूप से एसडीओ को बिना ऐतिहासिक दस्तावेज या तथ्य के परेशान किया गया तो संवैधानिक रूप से शहीद रघुनाथ सिंह चुवाड़ सेना चांडिल एसडीओ के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज के कुछ राजनीतिक गिद्ध के कारण समाजिक ताना बाना खत्म हो रहा है, आपसी भाईचारे पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज के युवाओं को अपने समाज के वैसे लोगों को पहचानने की जरूरत है जो अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए पूरे समाज को लड़वा रहे हैं। मानिक सरदार ने कहा कि कुड़मी समाज द्वारा नीमडीह के जिस घुटियाडीह गांव को रघुनाथ महतो का जन्मस्थान बताया जा रहा है, उस क्षेत्र का ऐतिहासिक नाम बूट पाड़सा है। बूट पाड़सा भमिज समाज के एक जमींदार का नाम है, उसी के नाम से उस मौजा का नामकरण बूट पाड़सा पड़ा है। यह सरकारी दस्तावेजों में भी उपलब्ध हैं। सरकारी दस्तावेजों में घुटियाडीह गांव को भमिज समाज का जमीन बताया गया है। अंतिम सर्वे सेटलमेंट में भी यह बात सामने आ चुकी हैं कि घुटियाडीह गांव के सभी जमीन भमिज आदिवासियों की है, फिर वहां रघुनाथ महतो का जन्म कैसे हुआ?

इस दौरान श्याम सरदार ने अपने बयान में कहा एसडीओ के ऊपर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। एसडीओ के ऊपर राजनीतिक दबाव डालकर आदेश पत्र को बदला गया। राजनीतिक दबाव बनाने वाले उन राजनेताओं को आने वाले समय में उन्हीं की भाषा में समझाया जाएगा।

आदिवासी भूमिज मुंडा युवा संगठन के अध्यक्ष रवींद्र सरदार ने कहा कि अगर रघुनाथ महतो को लेकर कुड़मी समाज के पास कोई ऐतिहासिक प्रमाण है तो प्रमाणित करें। निराधार तथ्यों को लेकर रघुनाथ महतो को स्थापित करने का प्रयास बंद करें। उन्होंने कहा कि एसडीओ रंजीत लोहरा को कुडमियों द्वारा धमकाया जा रहा है, राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है, यह बिल्कुल गलत तरह असंवैधानिक है। कुड़मी समाज ने एसडीओ रंजीत लोहरा को धमका कर न्यायपालिका का अपमान किया है। कुड़मी समाज के ऐसे कारनामों से देश की न्यायपालिका कमजोर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भमिज समाज हाई कोर्ट में दस्तावेज तथा तथ्यों को प्रस्तुत करेगी, तो क्या कुड़मी समाज हाई कोर्ट को भी धमकी देगी?

Related posts

सरायकेला : सीएम के खतियानी जोहार यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

admin

बेलगाम अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती, कपाली में घर घुसकर एक व्यक्ति को मारी गोली, टीएमएच में भर्ती

admin

टोल प्लाजा में धरना पर बैठे आजसू नेता हरेलाल महतो, वार्ता के बाद स्थानीय लोगों को काम पर रखा गया

admin

Leave a Comment