Image default
Seraikela / KharswanSports

चांडिल : चार फरवरी से चिलगु में CPL क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता टीम को मिलेंगे 70 हजार रुपये का पुरस्कार

सरायकेला – खरसवां : जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु में आगामी चार फरवरी से चिलगु प्रीमियम लीग (CPL) क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होगा। इस साल दूसरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इस सीजन में कुल आठ टीम भाग लेंगे। इसमें विजेता टीम को 70 हजार रुपये तथा ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये तथा ट्रॉफी मिलेंगे।

चिलगु प्रीमियम लीग के संरक्षक दुर्योधन गोप ने जानकारी देते हुए कहा कि चार फरवरी से मैच शुरू होगा, जिसका समापन अप्रैल माह में होगा। इस बार फाइनल मैच रात्रि में करने की तैयारी चल रही हैं। नाइट मैच के लिए विशेष तैयारी शुरू हो गई हैं।

क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले टीमों में घोष ऑटोमोबाइल, आरके वरियर्स, जेएसबी – 11, स्कोर्पियन, आरएस ब्रदर्स, देव स्पोर्ट्स क्लब, माँ मोबाइल, लोकेश – 11 शामिल हैं। इसमें पहला मैच घोष ऑटोमोबाइल तथा आरके वरियर्स के बीच खेली जाएगी। चिलगु प्रीमियम लीग के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो मौजूद होंगे और मैच शुभारंभ करेंगे।

Related posts

ऐतिहासिक छाता मेला में उमड़ी भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

Vishwaroop Panda

सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर ईचागढ़ के देवलटांड़ से हाइवे तक सड़क स्वीकृति के लिए जताया आभार

admin

चांडिल : एनएच के जर्जर पुल के कारण ट्रक हुआ पलटी, रांची – टाटा लेन पर आवागमन बाधित

admin

Leave a Comment